पन्ना: खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 1965 मतदाता करेंगे घर से मतदान

खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 1965 मतदाता करेंगे घर से मतदान
  • खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 1965 मतदाता करेंगे घर से मतदान
  • जिले के 813 मतदाताओं को मतदान करवाने मतदान दल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से होंगे रवाना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। निर्धारित तिथि तक फार्म 12-डी भरकर जमा कराने वाले ऐसे मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान दल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए मतदान दल के कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर अधिकारी और वीडियोग्राफर को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है। निर्धारित रूट अनुसार मतदान दल 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से मतदान सामग्री प्राप्त कर होम वोटिंग करवाने के लिए वाहनों से रवाना होंगे। मतदान संपन्न कराने के पश्चात शील्ड मतपेटी जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी। पवई विधानसभा में होम वोटिंग के लिए 27 रूट, गुनौर में 24 और पन्ना विधानसभा में 22 रूट निर्धारित किए गए हैं। मतदान दल के साथ सुरक्षा कर्मचारी की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दल द्वारा प्रथम एवं द्वितीय भ्रमण के दौरान होम वोटिंग करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े -हरसंभव प्रयास कर मतदान प्रतिशत बढायें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन

प्रथम भ्रमण के दौरान किन्हीं कारणोंवश मतदाता के अनुपस्थित मिलने पर द्वितीय भ्रमण में निर्धारित दिवस पर ऐसे मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया जाएगा। जिले की पन्ना, पवई एवं गुनौर विधानसभा सहित कटनी जिले की मुडवारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ और छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में प्रथम भ्रमण के दौरान वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता 15 अप्रैल को मतदान कर सकते हैंए जबकि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में होम वोटिंग के लिए मतदान दल का प्रथम भ्रमण 18 अप्रैल को होगा। खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 1965 मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किया जाएगा। इनमें 1326 वरिष्ठ नागरिक और 639 दिव्यांग मतदाता हैं। पन्ना विधानसभा में होम वोटिंग के लिए वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 329 है जबकि 83 दिव्यांग मतदाता हैं। इसी तरह पवई विधानसभा में क्रमश: 118 एवं 53, गुनौर में 146 एवं 84, चंदला में 196 एवं 9, राजनगर में 45 एवं 21, मुडवारा में 199 एवं 171, बहोरीबंद में 139 एवं 145 तथा विजयराघवगढ विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या क्रमश: 154 एवं 73 है। ऐसे मतदाताओं द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन कर अपने मताधिकार का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़े -रैपुरा को नहीं मिला सीएम राईज, वर्तमान में विद्यालय के पास स्वयं का भवन भी नहीं

Created On :   15 April 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story