पन्ना: ओलम्पियाड परीक्षा में जिले से २३ विद्यार्थियों का हुआ चयन

ओलम्पियाड परीक्षा में जिले से २३ विद्यार्थियों का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। पन्ना जिले में ओलम्पियाड परीक्षा जिले में स्थित सभी ६३ जनशिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई थी जिसमें जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत आने वाली पाठशालाओं से पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्रायें सम्मलित हुए थे। परीक्षाओ की ओएमआर सीट का मूल्याकंन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा करवाया गया था और इसके बाद अभी हाल में भी ओलम्पियाड परीक्षा २०२२-२३ के लिए जिले से चयनित विद्यार्थियों की सूची राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की गई है।

जिसमें पन्ना जिले की ओलम्पियाड टीम में २३ छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें पन्ना विकासखण्ड से ०९, पवई से ०७, अजयगढ से ०४, गुनौर से ०२ और शाहनगर से ०१ विद्यार्थी का चयन हुआ है। ओलम्पियाड परीक्षा से पन्ना जिले से चयनित सभी २३ छात्रा-छात्राओं के उत्सावद्र्धन के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभागार में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा सभी २३ छात्रा-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना से जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, एपीसी बालमुकुन्द तिवारी, सत्येन्द्र सिंह परिहार, नरेन्द्र कुमार पटेल तथा सर्व शिक्षा अभियान का स्टॉफ मौजूद रहा।

इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

ओलम्पियाड परीक्षा में जिन २३ छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है उनमें कक्षा ०६ से ०८ तक के विद्यार्थियों में चयनित छात्रों में प्रश्न मंच में सुनील विश्वकर्मा कक्षा ७ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी, सुमित कुशवाहा कक्षा ७वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्र प्रताप क्रमांक २, योगेश कुमार कक्षा ६वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवार अंग्रेजी विषय में निकिता रैकवार कक्षा ०७वीं मॉडल स्कूल पन्ना, अनंत बडोैलिया कक्षा ७वीं माध्यमिक शाला जूही, लवकुश वर्मा माध्यमिक शाला खैरा, हिन्दी विषय में लवकुश वर्मा माध्यमिक शाला खैरा, सचिन त्रिपाठी कक्षा ७वीं आर.पी. विद्यालय क्रमांक २, आकर्षण मिश्रा कक्षा ०६वीं मॉडल स्कूल पन्ना गणित विषय में निधि पटेल कक्षा ८वीं माध्यमिक शाला किशनपुर, क्रांति केवट कक्षा ६वीं माध्यमिक शाला भीना, लवकुश वर्मा माध्यमिक शाला खैरा, विज्ञान विषय में अंजली राजपूत कक्षा ८वीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमानगंज नमन शुक्ला कक्षा ७वीं माध्यमिक शाला बडागांव, मोहित कुशवाहा माध्यमिक शाला इटांय शामिल है। इसी तरह कक्षा ०२ से ०५ के समूह में जो विद्यार्थी चयनित हुए है उनमें करीना कुशवाहा कक्षा ०२ प्राथमिक शाला तिलगवां, आयंश पटेल कक्षा ०२ प्राथमिक शाला पुराना पन्ना, आस्था पाण्डेय कक्षा ०३ माध्यमिक शाला गोलीपाठा, विराज पटेल कक्षा ०३ पीजीएस पथहरा, प्रया भट्ट सिंह गौड़ कक्षा ०४ छोटी लुहरहाई, प्रशांत पटेल कक्षा ०४ हरिजन टोला गढी करहाईया, प्रेमलता विश्वकर्मा कक्षा ५वीं माध्यमिक शाला वीरा, प्रिंसी अहिरवार कक्षा ५वीं प्राथमिक शाला पुरैना शामिल है।

Created On :   13 Sept 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story