- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीस वर्ष पुरानी पाइप लाइन हुई...
तीस वर्ष पुरानी पाइप लाइन हुई जर्जर, पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामवासी
- पेयजल संकट से झूझ रहे है बृजपुर कस्बे के वाशिंदे
- पीएचई विभाग नहीं कर रहा समस्या का समाधान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाले बृजपुर जो कि लगभग 8000 की आबादी वाला गांव है पानी की समस्या से जूझ रहा है। एक तरफ सरकार घर-घर पाइप लाइन के जरिए पानी देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बृजपुर ग्राम में 30 साल पहले डाली गई पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते इतनी बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायत में मुश्किल से 15 से 20 घरों में पानी पहुंच रहा है। अभी पिछली गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायत के द्वारा नदी में मोटर रखकर पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाने के बाद पेयजल संकट का निवारण किया गया था लेकिन अभी ठंड के दिनों में बृजपुर में पानी के लिए हाय-तौबा मची हुई है।
गौरतलब हो कि यहां पर बहुत पहले पानी की टंकी तो बना दी गई थी लेकिन टंकी से गांव के लोगों के पास पानी नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि जितनी राशि से इस समस्या का निदान होना है उतनी राशि ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध नहीं है और ग्राम पंचायत के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भी पत्र लिखकर नवीन पाइप लाइन डलवा जाने की मांग की गई।बृजपुर स्थित पानी की टंकीहै लेकिन अभी तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई हाल ही में बृजपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे पन्ना विधायक व खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष भी यह बात प्रमुखता से रखी गई थी जिस पर उन्होंने इसका निराकरण कराए जाने का आश्वासन भी दिया था। ग्राम पंचायत की पाइपलाइन पूरी तरह से चोक हो चुकी है जिससे बमुश्किल दो से तीन भागों में ही पानी पहुंच रहा है पाइप लाइन शोपीस की तरह है। और यहां पर पानी के अन्य कोई ज्यादा स्त्रोत ना होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत बृजपुर में पानी की समस्या है। यहां 30 से 35 साल पुरानी पाइप एव लाइन डली हुई है जो कई जगह से चोक हो जाने के चलते इससे पानी नहीं पहुंच रहा है क्योंकि यह बहुत बड़ा क्षेत्र है और ग्राम पंचायत के पास इतना ज्यादा बजट नहीं होता है। पाइप लाइन को बदले जाने के लिए पीएचई विभाग को पत्र भी लिखा गया है।
चितरंजन दास
सचिव ग्राम पंचायत बृजपुर
Created On :   18 May 2023 12:23 PM IST