- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ३१५ बोर का कट्टा बरामद, दो जिन्दा...
पन्ना: ३१५ बोर का कट्टा बरामद, दो जिन्दा कारतूस जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से ३१५ बोर का कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ पाए गए आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बबलू शर्मा पिता गया प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम मुडवारी थाना पवई के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि स्थाई वारण्टी धर्मेन्द्र उर्फ बबलू शर्मा की पुलिस टीम द्वारा तलाशी की जा रही थी जिसके संबध में सूचना मिली कि आरोपी मुडवारी की ओर चला गया है मुडवारी बस स्टैण्ड पहँुचने पर पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी सिंगरौल मोहल्ला मंदिर के पास शंकर जी मंदिर में बैठा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहँुची तथा आरोपी को पकडा गया एवं तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि आरोपी कमर के पीछे एक ३१५ का देशी कट्टा खोसे हुए है तथा पेन्ट की दाहिनें जेब में ३१५ बोर का जिन्दा कारतूस भी पाया गया। कट्टे की नाल को खोलकर देखा तो उसमें भी एक जिन्दा कारतूस पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी से कट्टा कारतूस के संबध में वेैध कागज मांगे गए। जो कि उसके पास नही मिले जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स की एक्ट की धारा २५/२७ के तहत थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बबलू शर्मा को आर.पी.सोनकर विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी पन्ना के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 02/19 में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   10 Oct 2023 11:23 AM IST