पन्ना: जिले के ९०१ मतदान केन्द्रों में ५ लाख ६७ हजार ६२० मतदाताओं ने किया मतदान

जिले के ९०१ मतदान केन्द्रों में ५ लाख ६७ हजार ६२० मतदाताओं ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों पन्ना, पवई व गुनौर के लिए दिनांक १७ नवम्बर को मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान केन्द्रों में जो मतदान की अंतिम स्थिति की जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार पन्ना जिले की तीनों विधानसभाओं में दर्ज कुल ७ लाख ६४ हजार ८४० मतदाताओं में से ५ लाख ६७ हजार ६२० मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग जिले में स्थापित कुल ९०१ मतदान केन्द्रों में पहुंचकर किया गया। विधानसभावार मतदान केन्द्र में सम्पन्न हुए मतदान को लेकर अंतिम स्थिति की जानकारी के अनुसार जिले की पन्ना विधानसभा क्षेत्र में कुल २९० मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें पन्ना विधानसभा के अंतर्गत कुल २९० मतदान केन्द्रों में दर्ज २ लाख ५० हजार ६७७ मतदाताओं में से १ लाख ८७ हजार ४६७ मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। पन्ना विधानसभा का औसत मत प्रतिशत ७४.८१ प्रतिशत रहा। जानकारी के अनुसार विधानसभा के लिए दर्ज १ लाख ३२ हजार ९९८ पुरूष वोटरों में से ९८ हजार ७५९ पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। पुरूष मतदान का प्रतिशत ७४.२६ प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं पन्ना विधानसभा में दर्ज कुल महिला १ लाख १७ हजार ६७७ वोटरों में से ८८ हजार ७०६ महिला वोटरों द्वारा मतदान किया गया। महिला वोटरों का मतदान प्रतिशत ७५.३८ प्रतिशत दर्ज किया गया।

पन्ना विधानसभा क्षेत्र में पुरूष वोटरों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। पन्ना विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर के कुल २ मतदाता दर्ज हैं जिनमें से दोनों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान की अंतिम स्थिति की जो जानकारी दर्ज हुई है उसके अनुसार पवई विधानसभा क्षेत्र में २ लाख ८२ हजार ३० कुल मतदाता जिनमें पुरूष मतदाता १ लाख ४८ हजार ५३९, महिला मतदाता १ लाख ३३ हजार ४९० तथा थर्ड जेंडर १ शामिल हैं। पवई विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से २ लाख १३ हजार १५७ मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। मतदान करने वालों में पुरूष मतदाता १ लाख ११ हजार ६९५, महिला मतदाता १ लाख १ हजार ६१ तथा थर्ड जेंडर १ मतदाता शामिल हैं।

पवई विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत ७५.८२ दर्ज किया गया है। जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत ७५.४८ तथा महिला मतदान प्रतिशत ७६.२१ प्रतिशत रहा है। जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की दर्ज की गई अंतिम स्थिति की जानकारी अनुसार गुनौर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या २ लाख ३२ हजार १३३ है। जिसमें पुरूष मतदाता १ लाख २२ हजार ७९४, महिला मतदाता १ लाख ९ हजार ३३८, थर्ड जेंडर १ शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कुल मतदाताओं में से १ लाख ६६ हजार ९९६ मतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्र में मतदान किया गया है। मतदान करने वालों में पुरूष मतदाताओं की संख्या ८८ हजार ७८२, महिला मतदाताओं की संख्या ७८ हजार २१४ तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या ० दर्ज की गई है। गुनौर विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत ७१.९४ प्रतिशत दर्ज हुआ है जिसमें पुरूष मतदान प्रतिशत ७२.३० तथा महिला मतदान प्रतिशत ७१.५३ दर्ज हुआ है।

जिले के पवई के डुगरगवां में सर्वाधिक तथा महोडकला में सबसे कम मतदान

जिले की तीनों विधानसभाओं में बने कुल ९०१ मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न हुआ। जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक मतदान पवई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक ३१८ प्राथमिक शाला डुगरगवां में ९२.४३ प्रतिशत दर्ज किया गया। इस मतदान केन्द्र में दर्ज कुल ३७१ मतदाताओं में से ३४३ मतदाताओं द्वारा पोलिंग बूथ में मतदान किया गया है। जिसमें दर्ज पुरूष १८४ मतदाताओं में से १७१ तथा दर्ज १८७ महिला मतदाताओं में से १७२ ने मतदान किया। इस मतदान केन्द्र में मतदान करने वाले पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत ९२.३ तथा महिला मतदान का प्रतिशत ९१.९८ दर्ज किया गया है। वहीं जिले में सबसे कम मतदान पवई विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केन्द्र क्रमांक ८२ महोड कला में ७.१९ प्रतिशत दर्ज हुआ है। इस मतदान केन्द्र में दर्ज कुल ६६८ मतदाताओं में से मात्र ४८ मतदाताओं द्वारा ही मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। इस मतदान केन्द्र में पुरूष मतदान प्रतिशत ६.८१ तथा महिला मतदान प्रतिशत ७.६४ प्रतिशत रहा।

पन्ना के बनहरीकला में सर्वाधिक तथा एनएमडीसी मझगवां में सबसे कम मतदान

पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनहरीकला स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक २५ शासकीय उच्चतर माध्यामिक शाला प्रयोगशाला भवन में विधानसभा अंतर्गत सर्वाधिक ८८.७ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार इस मतदान केन्द्र में दर्ज कुल १०४४ मतदाताओं में से ९२५ मतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। मतदान करने वाले मतदाताओं में से ५१० पुरूष मतदाताओं में से ४६६, ५३४ महिला मतदाताओं में से ४५९ ने मतदान किया। पुरूष मतदान प्रतिशत ९१.३७ तथा महिला मतदान प्रतिशत ८५.९६ प्रतिशत रहा। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबसे कम मतदान केन्द्र क्रमांक २३५ डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां में ४८.८६ फीसदी दर्ज किया गया। मतदान केन्द्र में कुल दर्ज ३३४ मतदाताओं में से १६३ मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया है जिसमें मतदान केन्द्र में दर्ज १६७ पुरूष मतदाताओं में से ४७ ने तथा १६७ महिला मतदाताओं में से कुल ८९ ने मतदान किया। पुरूष मतदान प्रतिशत ४४.३१ तथा महिला मतदान प्रतिशत ४८.८६ दर्ज किया गया है।

गुनौर के महेवा में सबसे ज्यादा और नगर परिषद गुनौर टौरिया में सबसे कम मतदान प्रतिशत

पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कुल २७७ मतदान केन्द्रों में से सर्वाधिक मतदान मतदान केन्द्र क्रमांक ८२ कन्या प्राथमिक शाला महेवा में ८४.३५ प्रतिशत दर्ज किया गया। इस मतदान केन्द्र में दर्ज ६५८ मतदाताओं में से ५५५ मतदाताओं ने मत डाले जिसमें ३५९ पुरूष में से ३०७ पुरूषों ने तथा २९९ महिलाओं से २४० महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पुरूष मतदान प्रतिशत ८५.५२ तथा महिला मतदान प्रतिशत ८२.९४ रहा। वहीं गुनौर के ही सबसे कम मतदान प्रतिशत नगर परिषद गुनौर की टौरिया के शासकीय प्राथमिक शाला केन्द्र क्रमांक १०९ में ५१.३६ प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें कुल दर्ज ६६८ मतदाताओं में से ३४३ मतदाताओं ने मतदान किया है। जिसमें दर्ज ३३८ पुरूष मतदाताओं में से १८९ ने तथा दर्ज ३३० महिला मतदाताओं में से १५४ मतदाताओं ने मतदान किया। पुरूष का मतदान प्रतिशत ५५.९२ व महिला का मतदान प्रतिशत ४६.६७ रहा।

डाक मतपत्र से 4 हजार 909 वोट डाले गए

विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा में 17 नवम्बर 2023 की स्थिति में डाक मतपत्र से 4 हजार 909 वोट डाले गए हैं। इनमें निर्वाचन कार्य में नियोजित लोकसेवकों सहित 80 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता और 40 प्रतिशत एवं अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाता तथा 10 सर्विस वोटर्स भी शामिल हैं। पन्ना विधानसभा में 2 हजार 15, पवई में 1 हजार 387 और गुनौर में 1 हजार 507 वोट डाक मतपत्र के जरिए डाले गए। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के.एस. गौतम ने बताया कि जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए पात्र कुल 6 हजार 520 मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किए गए थे। डाक मतपत्रों को लेकर मतदान की जो उक्त जानकारी है उस जानकारी में सर्विस वोटर के लिए जारी किए गए ३२८ डाक मतपत्रों में से अब तक प्राप्त १० डाक मतपत्र शामिल हैं।

कलेक्टर ने जताया आभार

जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित आम मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी.कर्मचारियों की कडी मेहनत और सौंपे गए उत्तरदायित्व के बेहतर निर्वहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सभी पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

Created On :   19 Nov 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story