- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ६७वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता...
पन्ना: ६७वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रशाल स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा ६७वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें अंडर-१४ कबड्डी प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रानीबाग की ७ छात्राओं सुकमन सिंह, प्रिया पटेल, रूचि कुशवाहा, संध्या सिंह, सविता कौंदर, नीलम सिंह, प्रांजलि कुशवाहा द्वारा कबड्डी खेली गई। जिसमें फाइनल में सागर की टीम से मुकाबला कर द्वितीय स्थान हांसिल कर उपविजेता के रूप में चुनी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता व क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा टीम को ट्राफी, प्रमाण पत्र व शुभकामनायें दीं। इस दौरान छात्रावास की वार्डन मीना तिवारी को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वार्डन द्वारा बताया गया कि राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता जबलपुर में दिनांक १० से १४ अक्टूबर को आयोजित हो रही है जिसमें छात्रावास से दो छात्रायें संभाग स्तर पर हिस्सा लेने जायेगीं।
Created On :   11 Oct 2023 2:40 PM IST