पन्ना: हिस्सा बांट की बुराई पर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट

हिस्सा बांट की बुराई पर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट
  • देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र ग्राम झिरिया में
  • हिस्सा बांट की बुराई पर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र ग्राम झिरिया में दिनांक ४ जून को हिस्सा बांट के विवाद की बुराई के चलते दो परिवारों के बीच हुए विवाद में आपस में मारपीट किए जाने की घटना की सामने आई है। घटना को लेकर एक पक्ष से प्रदीप पिता जयपाल पटेल उम्र २९ वर्ष निवासी झिरिया ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया है कि दिनांक ४ जून की शाम लगभग ५ बजे उसके बडे पिताजी रामगोपाल पटेल व उनका लडक़ा राजगणेश बारी के पगरा के खपरा निकाल रहे थे तो उसने मना किया। इसी बात पर राजगणेश गालियां देने लगा गालियां देने से मना किया तो हांथ मेें लिए हुए डण्डा मारा जो सिर में लगा खून निकलने लगा तब उसकी पत्नी सीमा पटेल बीच-बचाव करने आई तो बडे पिता रामगोपाल पटेल ने सीमा के साथ मारपीट की। बडे पिताजी व उसके पुत्र द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी प्रदीप पटेल की रिपोर्ट पर रामगोपाल पटेल व उसके लडक़े राजगणेश पटेल के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -मछली पकड़ने को लेकर दो पक्ष में हुआ विवाद, एक ने दूसरे को जान से मारने की दी धमकी

घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से रामगोपाल पटेल पिता भोलादीन पटेल उम्र ७५ वर्ष निवासी झिरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें बताया कि दिनांक ४ जून को शाम ५ बजे वह घर की छबाई करवा रहा था तभी भतीजा प्रदीप पटेल आया और हिस्सा बांट को लेकर गालियां देने लगा और हांथ में लिए हुए लाठी से उसे मारा जो सिर के पीछे की तरफ लगी और वह जमीन में गिर गया फिर से खून निकलने लगा। जयपाल पटेल व अर्जुन पटेल आकर उससे लिपट गए और लात-घूसों से मारपीट करने लगे। लडका राजगणेश बचाने आया तो उसके साथ भी लिपटकर हांथ-घूसों से मारपीट करने लगे। मौके पर बाबूलाल पटेल व केंगा चौधरी आकर बीच-बचाव करने लगे तब भतीजा प्रदीप पटेल एवं जयपाल पटेल तथा अर्जुन पटेल किसी दिन जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगे और चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों प्रदीप, जयपाल तथा अर्जुन के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -अंतिम राउण्ड की गणना के बाद पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपीएटी स्लिप की होगी गणना

Created On :   6 Jun 2024 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story