- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीर्थ यात्रियों का चार धाम यात्रा...
पन्ना: तीर्थ यात्रियों का चार धाम यात्रा के लिए जत्था हुआ रवाना
- देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ चार धाम यात्रा
- तीर्थ यात्रियों का चार धाम यात्रा के लिए जत्था हुआ रवाना
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ चार धाम यात्रा के लिए ग्राम सुंगरहा से श्रद्धालुओं के जत्थे को क्षेत्र के लोगों एवं श्रद्धालुओं के परिजनों द्वारा श्रद्धा के बीच सम्मानपूर्वक रवाना किया गया। चार धाम यात्रा के लिए रवाना होने के पूर्व रामधुन का आयोजन हुआ एवं क्षेत्र में स्थित देव स्थानों हनुमान जी मंदिर, चंण्डी माता मंदिर, शिव मंदिर कालिका माता मंदिर और दुर्गा माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजन करके यात्रा की सफलता के लिए कामना की गई। चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं मिलन रजक व हक्की बाई रजक, लूला रजक व हकोला बाई रजक, मिलन चौधरी आदि यात्रियों के परिजनों ने बताया कि तीर्थ यात्री यहां से रवाना होकर सबसे पहले रात में १० बजे मैहर में माता के दर्शन करेंगे। चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री बस से विभिन्न धार्मिक स्थलों में हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन व भ्रमण कर लौटेंगे। इस दौरान वृंदावन वाले इंद्रेश मिश्रा एवं युवा समाजसेवी गुड्डू, सुंगरहा व ग्रामीणों और परिजनों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षाकर यात्रा को रवाना किया।
यह भी पढ़े -चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप
Created On :   26 May 2024 10:31 AM IST