- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर के ऊपर...
पन्ना: तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर के ऊपर सियार ने किया हमला
- पहाडीखेरा अंचल स्थित ग्राम दिया के जमुनिहा ग्राम निवासी
- तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर के ऊपर सियार ने किया हमला
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा अंचल स्थित ग्राम दिया के जमुनिहा ग्राम निवासी एक ५८ वर्षीय मजदूर के ऊपर जंगल में सियार द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। सियार के हमलें से जख्मी तेंदूपत्ता श्रमिक रामपाल कुशवाहा पिता रतनवा कुशवाहा निवासी जमुनिहा को जिला अस्पताल पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से उसे अधिक चोटें होने के कारण रेफर कर दिया जो कि सतना चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर रामपाल कुशवाहा दिनांक २५ मई को सुबह ८ बजे जंगल में अपनी पत्नी के साथ तेंदूपत्त तोडने के लिए गया था जहां पर पहुंचे सियार ने उस पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इसके बाद सियार वहां से भाग गया घायल पति को उसकी पत्नी किसी तरह से गांव लेकर पहुुंची और एक निजी वाहन से परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उसे रेफर किया गया तो परिजन उसे सतना अस्पताल ले गए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद घायल के परिजनो ने बताया कि वन विभाग से अभी तक किसी भी प्रकार की मदद नही मिली है।
यह भी पढ़े -गहरी नींद में सो रहे परिवार के सदस्यों पर चढ़ा बेलगाम ट्रक, ५८ वर्षीय महिला की घटना स्थल पर हुई मौत
Created On :   27 May 2024 1:25 PM IST