- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वायु प्रदूषण से होने वाले...
पन्ना: वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व भर में वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है। वैश्विक विशलेषण के अनुसार भारत देश की वायु की गुणवत्ता को दुनिया में सबसे खराब स्थिति में रखा गया है। इसी तारतम्य में सीएमएचओ कार्यालय में वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नियंत्रण के संबध में लोगों को जागरूक करने हेतु मैदानी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है एवं गंभीर स्वास्थ्य समस्या जैसे फेफडों का कैंसर, एलर्जी एवं संक्रमण, मानसिक रोग, गले में खराश या दर्द ह्रदय रोग एवं स्ट्रोक उत्पन्न होता है। वायु प्रदूषण को रोकने लिए मानव अपने दैनिक क्रियाकलापों में सकरात्मक परिवर्तन करके नियंत्रित कर सकता है। जैसे अनावश्यक वाहनेां के प्रयोग से बचें, ऊर्जा संरक्षण को बढावा दें, वृक्षारोपण करें, सिंगल यूज प्लांस्टिक का उपयोग न करें। वैकल्पिक ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा का उपयोग करे, जनसंख्या नियंत्रण में भागीदारी, जनजागरूकता अपनायें। साथ ही प्रदूषण से बचाव हेतु अपने खानपान में नीम की पत्तियों का सेवन, शहद, लहसुन, अदरक का यथासंभव सेवन, पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन, तुलसी के पत्तों का पानी, अदरक और सरसों के तेल की बूंदे नाक में डालने से भी हानिकारक धूल से बचा जा सकता है।
Created On :   9 Nov 2023 11:24 AM IST