पन्ना: चोरी का खुलासा किये जाने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चोरी का खुलासा किये जाने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
  • कस्बा की संजय नगर कालोनी निवासी
  • चोरी का खुलासा किये जाने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बा की संजय नगर कालोनी निवासी जय प्रकाश लखेरा पिता शिवचरण लखेरा उम्र ४० वर्ष ने अपनी पत्नि सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचकर तीन माह पहले अपने घर में हुई चोरी के आरोपी न पकडे जाने पर ज्ञापन सौंपा। पीडित जयप्रकाश लखेरा ने आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को बताया कि २२-२३ अप्रैल २०२४ की रात्रि उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा 1000 नगदी व 80000 के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए गए थे। पुलिस द्वारा संदेही का नाम पूंछने पर उसने अपने पड़ोसी पर संदेह जाहिर किया था। पीडित का कहना है कि उसका संदेह उस समय और पुख्ता हो गया जब घटना के चंद दिनों के अंदर संदेही बाहर चला गया। फरियादी श्री लखेरा ने आरोप लगाया कि पुलिस संतोषजनक कार्रवाई करने की बजाय उल्टा हमसे सवाल कर रही है।

यह भी पढ़े -बारिश की चंद बूंदों ने उखाड फेंकी 4.69 करोड की सडक, मध्यप्रदेश सडक विकास निगम की साख पर दाग साबित हो रही अमानगंज बायपास

उनका कहना है कि संदेही और उसका परिवार लगातार फरियादी के ऊपर रिपोर्ट वापिस लेने दबाव डाल रहा है। उनके पडोसी द्वारा उनके साथ गाली-गलौंच करते हुए झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं कस्बावासियों ने इस प्रकार चोरी की कई घटनाओं के खुलासा न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि हर दूसरे-तीसरे माह कहीं न कहीं चोरी की घटना सुनने को मिल जाती है। बावजूद इसके समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करते हुए चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है ऐसे में चोरों के हौंसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़े -महेवा में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढीकरण हेतु कलेक्टर को सौंपा दो सूत्रीय ज्ञापन

Created On :   22 July 2024 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story