- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चलते स्कार्पियो वाहन में में लगी...
पन्ना: चलते स्कार्पियो वाहन में में लगी आग, सिहोरा से अमानगंज जा रही थी गाड़ी
- चलते स्कार्पियो वाहन में में लगी आग
- सिहोरा से अमानगंज जा रही थी गाड़ी
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। भीषण गर्मी का सितम जारी है और ऐसे में कहीं एसी तो कई दोपहिया व चारपहिया वाहनों में आग लगने की घटनायें सुनने को मिल रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है जिसमें रैपुरा क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुरा मोड के आगे सिहोरा से अमानगज की ओर जा रहे एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी-२१-बीए-१०६१ में अचानक आग लग गई और आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पूरे वाहन को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस वाहन में केवल दो लोग सवार थे हालांकि कोई जनहानि होने की सूचना नहीं हैं और वह सुरक्षित बाहर निकल गये। ऐसे में लोगों को चाहिए कि इस भीषण गर्मी में आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा दिन के समय वाहन इत्यादि से काफी लंबी दूरी का सफर करने से बचें।
यह भी पढ़े -सिमरिया में दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा जल संकट, भीषण गर्मी में एक-एक डिब्बा पानी के लिए लोग परेशान
Created On :   1 Jun 2024 1:10 PM IST