पन्ना: महामति प्राणनाथ जी के प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या पर निकलेगी शोभायात्रा

महामति प्राणनाथ जी के प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या पर निकलेगी शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में महामति प्राणनाथ जी के प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या पर नगर में भव्य शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जायेगी। शोभा यात्रा के संबंध में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन गोपाल शर्मा व सचिव अभय शर्मा द्वारा बताया गया है कि दिनांक 13 अक्टूबर को महामति श्री प्राणनाथ जी का प्रगटन उत्सव दोपहर 12 मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा व शाम को मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रगटन उत्सव की पूर्व संध्या 12 अक्टूबर को मंदिर के मुख्य द्वार कमानी दरवाजे से शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो श्री प्राणनाथ चौराहे होते हुए अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, बलदाऊ जी मंदिर, छत्रसाल पार्क से होते हुए गांधी चौक से वापिस मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचेगी। मंदिर ट्रस्ट बोर्ड प्रगटन उत्सव की सभी तैयारियां कर ली गई है। श्री प्राणनाथ जी के प्रगटन महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 13 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे बगला जी दरबार साहिब मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रगटन उत्सव के उपरांत प्रथम आरती की जाएगी। परंपरा अनुसार प्रथम आरती महाराजा छत्रसाल के वंशज पन्ना नरेश द्वारा की जाती है। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा बधाई गीत गाए जाते हैं और उपस्थित सभी लोगों को पंचामृत व प्रसाद वितरित किया जाता है।

Created On :   12 Oct 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story