- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निकाह की खुशियां मातम में बदलीं,...
पन्ना: निकाह की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क र्दुघटना में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से युवक की गई जान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ से एक दुखद खबर सुनने को मिली जिसे सुनकर सभी की आंखे भर आईं और जिसने भी सुना वह स्तब्ध रहा गया। नगर के वार्ड क्रमांक ०६ निवासी ४२ वर्षीय शहीद राइन मरहूम बेटू राइन किसी कार्य से दिनांक २६ नवम्बर २०२३ को अपने साथी शाहरूख के साथ बाइक से अजयगढ से पन्ना जा रहे थे। जब वह घाटी पार कर रहे थे तभी हर्रा चौकी के पास पहुंचे रास्ते में अचानक पेड से बंदर बाइक के सामने आ गया। शहीद ने बंदर को बचाने का प्रयास किया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार सडक में गिर गया। जिससे शहीद के सिर में अंदरूनी चोट और मुंह से खून निकलने लगा। इस हादसे की सूचना शाहरूख ने घर में फोन लगाया जिसकी सूचना पर परिजन पहुंचे लेकिन करीब एक घण्टा व्यतीत हो चुका था। वहीं रास्ते से गुजर रहे अजयगढ निवासी कल्लू जैन ने १०८ एम्बूलेंस को फोन लगाया और लोगों को जानकारी दी। एम्बूलेंस ने शहीद को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और समय पर इलाज न मिलने के कारण शहीद ने दम तोड दिया।
दो दिन पहले ही हुआ था निकाह, मेहंदी देख बार-बार रोती है दुल्हन
इस घटना में सबसे ज्यादा व्यथित करने वाली बात यह है कि मृतक शहीद का निकाह महज दो दिन पहले दिनांक २३ नवम्बर को बांदा निवासी रिजवाना बानो से हुआ था। इस दुखद हादसे से घर की खुशियां गम में बदल गईं। दिनांक २७ नवम्बर को बलीमा कार्यक्रम होना था पर ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था। दिनांक २६ नवम्बर को सडक र्दुघटना में शहीद की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में दो परिवारों पर दुखों का पहाड टूट पडा। साजिदा बानो व परिजनों ने बताया कि दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार अपने हांथों की मेंहदी देखकर रो रही है।
सिर पर होता हेलमेट तो बच सकती थी जान
लोगों का कहना है कि इस हादसे में शायद शहीद के प्राण बच सकते थे क्योंकि जब र्दुघटना घटित हुई तो शहीद के सिर पर हेलमेट नहीं था। अगर उसने हेलमेट पहन रखा होता तो शायद सिर में अंदरूनी चोट नहीं आती और आज परिवार पर यह दुखों का पहाड नहीं टूटता। अक्सर देखने में आया है कि लोग घर से बाहर निकलते समय कभी-कभार ही हेलमेट का प्रयोग करते हैं जबकि यातायात पुलिस द्वारा इस संबध में वाहन चैकिंग लगाकर बार-बार लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की जाती है फिर भी लोग इतने बडे हादसों से भी सबक न लेते हुए बिना हेलमेट लगाए और चारपहिया वाहन में बिना सीटबेल्ट पहने लापरवाही करते हैं।
Created On :   28 Nov 2023 10:54 AM IST