पन्ना: जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत

जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत
  • जिले के अजयगढ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत
  • जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ तहसील एवं धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम हरनामपुर निवासी सोनू प्रसाद की जहरीले सांप के कटाने के बाद पांचवें दिन मौत हो गई। मृतक सोनू प्रसाद के पिता श्याम बाबू ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ खेत में सब्जी तोड रहा था तभी सोनू को जहरीले सांप में डस लिया तत्काल युवक को अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मी भर्ती कराया सुधार नहीं होने पर बांदा ले गए जहां इलाज में कोई राहत नहीं मिलने पर सतना पहुंचे जहां से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया रीवा में भी सुधार नहीं होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया लेकिन जबलपुर ले जाते समय घटना के पांचवें दिन रास्ते में ही पुत्रकी दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े -बारात में खाना खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी तबियत, पहले कल्दा फिर सलेहा अस्पताल में हुआ उपचार


Created On :   19 July 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story