पन्ना: छतैनी गांव में भालू के हमले से युवक घायल

छतैनी गांव में भालू के हमले से युवक घायल
  • छतैनी गांव में भालू के हमले से युवक घायल

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के उत्तर वनमण्डल के धरमपुर परिक्षेत्र अंतर्गत हरदी बीट के ग्राम छतैनी में आज सुबह शौच के लिए बाहर गए एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। वन विभाग की टीम द्वारा घायल युवक को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार छतैनी निवासी ३५ वर्षीय कमलेश पिता रामबक्स पाल आज १५ जुलाई को सुबह ०७ बजे शौच के लिए गांव के बाहर स्थित नाले में गया था। इसी दौरान पास ही झाडिय़ो में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। अपने ऊपर अचानक हुए हमले से घबराये कमलेश ने चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने दौडकर भालू को जंगल को खदेड़ दिया जिससे उसकी जान बच गई। भालू के नाखून लगने से युवक के शरीर में चोटे आई है। घटना की जानकारी लगते ही धरमपुर रेंजर मनोज सिंह बघेल ने तत्काल ही उडऩदस्ता वाहन के साथ डिप्टी रेंजर राम सजीवन रैकवार तथा बीट गार्ड राम लखन शाक्य को घटना स्थल भेजकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़े -भाजपा के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रखी गई रूपरेखा

Created On :   16 July 2024 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story