- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता
पन्ना: घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना देवेन्द्रनगर अंतर्गत ग्राम हिनौता निवासी कमलेश तिवारी पिता भूपत तिवारी उम्र ५५ वर्ष ने थाना पहुंचकर इस आशय की लिखित सूचना दी कि वह कृषि कार्य करता है और उसका भांजा राहुल मिश्रा पिता स्व. रामलखन मिश्रा उम्र ३० वर्ष निवासी बूढा सिमरी थाना पवई का निवासी है। उसके कोई संतान नहीं थी तो उसने अपने भांजे राहुल को बचपन से अपने साथ रखा और उसका पालन-पोषण किया है। दिनांक १० नवम्बर २०२३ को शाम करीब ५ बजे भांजा राहुल मिश्रा अपनी पत्नी अर्चना से बोला कि वह दस मिनट में वापिस आ रहा है देवेन्द्रनगर जाना है दीवाली की खरीददारी करनी है।
राहुल अपनी बाइक से चला गया जब वह लगभग १ घण्टे तक वापिस नहीं आया तो राहुल की पत्नी अर्चना ने राहुल के मोबाईल पर काल किया तो पता चला कि राहुल अपना फोन घर पर ही छोड गया है। जिस हमें थोडी चिंता होने लगी और हमारे द्वारा उसे आसपास व रिश्तेदारी में पता किया गया परंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने गुमशुदा इंसान कायम कर जांच शुरू कर दी है। कमलेश ने बताया कि उसके भांजे का रंग गेंहुआ, कद ५ फिट है। उसने नीले रंग की फुट टी-शर्ट और काले रंग का लोवर पहन रखा है और उसके बांई आंख के ऊपर पुरानी चोट का निशान है।
Created On :   25 Nov 2023 11:31 AM IST