पन्ना: देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम गिरवारा में युवक पर चाकू से हमला

देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम गिरवारा में युवक पर चाकू से हमला
  • देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम गिरवारा में युवक पर चाकू से हमला
  • धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम गिरवारा में माँ को मजदूरी के रूपए मिल जाने की जानकारी बता देने पर नाराज मजदूर युवक द्वारा अपने साथी मजदूर युवक के साथ विवाद करते हुए चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक राजकुमार दहायत पिता रामविश्वास दहायत उम्र २१ वर्ष ने बताया कि वह शिवशक्ति राईस मिल में काम करता है गांव का राजू दहायत भी मिल में काम करता है। दिनांक ५ जुलाई की रात्रि को करीब ५ बजे की बात है मैं अपने पड़ोस के राजू दहायत के घर उसके रूपये का हिसाब देने गया था और उसकी माँ को बताया कि मैंने हिसाब करके राजू दहायत को मजदूरी के ६५० रूपए दे दिया है तब राजू दहायत मुझे गालियां देने लगा और कहा कि मेरी माँ से क्यों बताया तो मैंने कहा कि गालियां मत दो उसने अपने हांथ में लिए छोटा चाकू मुझे मारा जो मेरे माथे के ऊपर सिर में लगा तथा खून निकल आया तब मैने चिल्लाया तो मेरी माँ सुमित्रा बाई व पिताजी रामविश्वास दहायत सहित मोहल्ले के जीतू यादव ने आकर बीच-बचाव किया फिर राजू दहायत जाते समय कह रहा था कि आज तो बच गए किसी दिन जान से खत्म कर दंूगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता २०२३ की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला, सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी, ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात

Created On :   7 July 2024 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story