उड़ीसा ट्रेन हादसे में दिवंगतों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रृद्धांजलिन

उड़ीसा ट्रेन हादसे में दिवंगतों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रृद्धांजलिन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। उड़ीसा में दर्दनाक ट्रेन हादसे में दिवंगत हुए लोगों को आम आदमी पार्टी जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में श्री जुगल किशोर मंदिर परिसर के बाहर एक शोक सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च निकालकर पुष्प अर्पित कर शोक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। शोक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह हादसा देश के लिए दुखद है।

इस प्रकार के हादसे देश में घटित ना हो इसको लेकर केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। वार्ड क्रमांक 3 के मंडल अध्यक्ष व पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा कि जो ट्रेन हादसा हुआ है निश्चित रूप से किसी ना किसी की लापरवाही के कारण हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इस शोकसभा में रतन सिंह लोधी, राम बहादुर उपाध्याय, सचिन सिंह राजगोंड, राजाराम विश्वकर्मा, कौशलेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र गोस्वामी, लकी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Created On :   7 Jun 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story