शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल को लेकर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल को लेकर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल की समस्या के साथ जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों की पूर्ति तथा ब्लड बैंक को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौँपा गया। ज्ञापन में लेख है कि पन्ना जिला अस्पताल का ब्लड बैंक आज 5 माह से जला पड़ा हुआ है। जिससे भीषण गर्मी में रक्तदाताओं को रक्त देना पड़ रहा है। जिससे मरीजों एवं उनके परिजन तथा रक्तदान करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिससे समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर का उपचार मरीजों को नहीं मिल पाता है और उपचार के अभाव में मरीज दम तोड़ दे रहे हैं। पन्ना जिला अस्पताल में एक भी कैंटीन ना होने के कारण रात्रिकालीन में मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कैंटीन खोले जाने की मांग की गई है। पन्ना के कल्दा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय ना होने से आदिवासी बालक बालिका शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिनको समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से कल्दा में तहसील महाविद्यालय खोले जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ीखेरा ब्रजपुर क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने की मांग के साथ ही पहाड़ीखेरा को पुलिस चौकी से थाना बनाए जाने की मांग की गई है।

पहाडीखेरा तथा बृजपुर के मध्य पूर्ण रूप से तहसील स्थापित कराए जाने की भी मांग रखी गई है। पन्ना जिले के गांव-गांव में शराब माफियाओं द्वारा शराब बेची जा रही है। जिसको लेकर युवा वर्ग नशे की लत में डूब रहा है। इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया है कि शराब माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हो जिससे गांव का माहौल नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव अमित भटनागर, लोकसभा अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष विश्राम कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राम बिहारी गोस्वामी, जिला सचिव भगवानदास चौधरी, व्यापार विंग जिला अध्यक्ष सुखबेन्द्र बागरी, ब्लाक अध्यक्ष संतोष दुबे, जिला उपाध्यक्ष रूद प्रताप सिंह, जिला संयुक्त सचिव रानू रतन सिंह, जिला संयुक्त सचिव रामसनेही प्रजापति, उमा भारती, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बी.पी. सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रावत मौजूद रहे।

Created On :   6 Sept 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story