- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महेबा के बस स्टैण्ड में यात्री बस...
महेबा के बस स्टैण्ड में यात्री बस में सवार महिला के बैग से चोरी के आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिनांक १८ मई को भोपाल से अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए मायके आ रही महिला यात्री के बैग को अमानगंज के महेबा बस स्टैण्ड में काटकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चाँदी के जेवर, कपड़े पर्स इत्यादि की चोरी की वारदात की घटना सामने आई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तीन युवक घटना को अंजाम देते हुए बस से उतरकर भाग गए थे। महिला जब अपने मायके पहँुची और उसने अपने बैग को चेक किया तो बैग काटकर चोरी हो जाने की घटना का उसे पता चला और उसके द्वारा अमानगंज थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा यात्री बस में महिला के बैग से हुई चोरी की वारदात के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों महिपाल बहेलिया पिता हरीसिंह बहेलिया उम्र 33 वर्ष निवासी नंगला मंजना थाना पिलुआ जिला ऐटा उत्तर प्रदेश, बेदप्रकाश पिता पोकपान बहेलिया उम्र 22 वर्ष निवासी बडोन नंगला थाना लोधा जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश, मोनू बहेलिया पिता राकेश बहेलिया उम्र 28 वर्ष निवासी खिमसीपुर थाना मामदाबाद जिला फारूखाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास ०२ अवैध देशी कट्टे एक १२ बोर तथा एक ३१५ तथा ०६ जिन्दा कारतूस मिले है।
पकड़े गए आरोपियों से पूंँछताछ करते हुए पुलिस द्वारा पन्ना स्थित किराए के मकान जिसमें वह रह रहे थे वहां से चोरी का समान सोने-चाँदी के जेवरात, कपड़े, पर्स कीमत कीमतन करीब ३९५०० रूपए जप्ती की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेबा स्थित बस स्टैण्ड में महिला यात्री के बैग से हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा संदिग्धों का पता करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से मिली सूचना पर अमानगंज स्थित बस स्टैण्ड के सुलभ काम्पलेक्स के पास संदेहियो के हुलिया से मिलते- जुलते तीन व्यक्तियों से पँूछताछ की गई तथा तलाशी ली गई।
तलाशी में आरोपियों से १२ बोर का देशी कट्टा एवं १२ बोर के ही दो कारतूस तथा ३१५ का देशी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस मिले हैं। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। पूँछताछ में आरोपियों ंद्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेबा बस स्टैण्ड में बस से महिला यात्री के बैग को काटकर चोरी किए जाने की वारदात को स्वीकार किया है। आरोपीगणों के पन्ना शहर में किराये के मकान में चोरी किया गया समान रखे जाने की जानकारी पर पुलिस टीम ने कपड़े, जेवर,पर्स आदि की जप्ती की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविंद कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक भगवत दयाल, प्रधान आरक्षक हरिशंकर नामदेव, आरक्षक गौरव सिंह, वरदानी प्रजापति, गिरधारी साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
Created On :   23 May 2023 11:46 AM IST