नियम विरूद्ध ध्वनि उत्पन्न करने वाले बाइक चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

नियम विरूद्ध ध्वनि उत्पन्न करने वाले बाइक चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस महानिरीक्षक सागर के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा ऐसे बाइक चालक जो अपने वाहन में साईलेंसर को मॉडीफाई कर तेज ध्वनि उत्पन्न कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। दिनांक २३ मई २०२३ को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशानुसार जिले में मॉडीफाई साइलेंसर वाली मोटर साईकिल वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात पुलिस बल के द्वारा मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कराकर साइलेंसर एवं अन्य प्रकार से तैयार कराई गए वाहनों की विशेष चैकिंग की गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल वाहन चालक के विरुद्ध मॉडीफाइ साइलेंसर की धाराओं में कार्यवाही की गई। साथ ही अन्य धाराओं में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कुल 51 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 21000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सखी हाशमी, सुनील पाण्डेय, कमलेश सिंह व सतेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Created On :   24 May 2023 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story