पन्ना: शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
  • शासन के निर्देशानुसार नवीन सत्र में शासकीय आईटीआई
  • शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के निर्देशानुसार नवीन सत्र में शासकीय आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आईटीआई में संचालित एनसीवीटी व एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से स्वयं अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए जारी समय सारणी अनुसार आगामी 20 मई तक प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन होंगे। इसके उपरांत पोर्टल पर ही समय-समय पर रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, संस्था व व्यवसाय की प्राथमिकता क्रम का चयन, प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार, प्रथम चयन सूची प्रदर्शित करने व प्रवेश इत्यादि के संबंध में सूचना जारी की जाएगी। शासकीय आईटीआई पन्ना के प्राचार्य राजेश पटेल ने बताया कि पन्ना सहित जिले के शासकीय आईटीआई गुनौर, मोहन्द्रा एवं शाहनगर में भी संचालित व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डीएसडी डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े -विक्रमादित्य सिंह के गढ़ शिमला ग्रामीण पहुंचीं मीनाक्षी लेखी, पन्ना प्रमुख सम्मेलन में लिया हिस्सा

Created On :   5 May 2024 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story