पन्ना: खरीफ फसलों के लिए सलाह जारी

खरीफ फसलों के लिए सलाह जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्तमान सितम्बर माह के लिए कृषि परामर्श जारी किया गया है। कृषकों को खरीफ फसलों के तहत मूंग एवं उडद के लिए जारी सलाह में बताया गया है कि मूंग एवं उडद की सफल में फलियां पकने पर तुडाई करें जिससे फलियां चटकने से बच जाएं तथा जिन स्थानों पर फलियां बन रही हैं वहां फली छेदक इल्ली दिखाई देने पर क्विनालफास दो मिली प्रति लीटर की दर से प्रति हेक्टेयर 500 मीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करना चाहिए। इसी तरह अरहर फसल में पत्ती मोडक एवं भृंग इत्यादि कीटों के नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफॉस 50 इसी दवा को 1.5 मिली पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। मक्का की फसल में फॉल आर्मी वार्म से अधिक नुकसान होने स्पिनेटोरम 11.7 एससी का 0.5 मिली पानी या क्लोरेंट्रीनिलिप्रोएल 18.5 एससी का 0.4 मिली पानी में घोल बनाकर, सोयाबीन की फसल जिन स्थानों पर दाना भरने के पूर्व अथवा दाना भरने की अवस्था में है। सेमीलूपर या चने इल्ली के लिए इन्डोक्साकार्व 15.8 इसी या इमाबैक्टिन बेंजोएट का छिडकाव करना चाहिए। इसी तरह धान की फसल में भूरा माहू का प्रकोप दिखने पर इमिडाक्लोरोप्रिड 125 मिली प्रति हेक्टेयर उपयोग करें। धान की फसल में झुलसा रोग का लक्षण दिखने पर टैबूकोना जोल 1.5 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करना चाहिए।

Created On :   17 Sept 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story