- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाविद्यालय का निरीक्षण पूरा कर...
महाविद्यालय का निरीक्षण पूरा कर नेैक पियर टीम ने प्राचार्य को सौंपी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंगलवार को अंतिम निरीक्षण के लिए छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय पन्ना पहँुची नेैक की पियर टीम द्वारा निरीक्षण कार्य पूरा करते हुए अपनी निरीक्षण रिपोर्ट आज दूसरे दिन छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य को बंद लिफाफे में सौपी गई। नैक की रिपोर्ट और आकंलन के आधार पर महाविद्यालय की ग्रेडिंग तय होगी वर्ष २०१६ में नेैक से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेट प्राप्त हुई थी जिसके बाद अब महाविद्यालय को बेहतर प्रदर्शन में नैक की ग्रेडिंग में सुधार होने की पूरी उम्मीद है। डॉ. उस्मानी की अध्यक्षता वाली टीम में शामिल समन्यवक डॉ प्रशांत सेटटी सदस्य रेखा कालिया भारतद्वाज द्वारा आज दूसरे दिन महाविद्यालय में उपस्थित विभिन्न भौतिक संसाधनो गेम्स, स्किल डवलमेन्ट, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत, वेस्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ विभिन्न रिकार्डोंं का निरीक्षण किया गया तथा महाविद्यालय के विकास हेतु प्राचार्य व आईक्यूएसी से चर्चा कर अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये तथा अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ के साथ पियर टीम ने बैठक की।
समापन सत्र में प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा आईक्यूएसी समन्वयक प्रो.पी.पी.मिश्रा, डॉ. ऊषा मिश्रा द्वारा पियर टीम का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष राजेश गौतम का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा द्वारा महाविद्यालय की वर्तमान स्थितियों विकास की जरूरतों पर अपनी बातें पियर टीम के सामने रखी गई तथा पियर टीम के दिए गए सुझावों को अमल में लाने की बात कही गई। तत्पश्चात पियर टीम द्वारा रिपोर्ट महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपी गई। इस दौरान पियर टीम के चैयरमेन नेहरू उमरानी ने महाविद्यालयों की उपलब्धियों को इंगित करते हुए महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टॉफ की प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि वे कडी मेहनत करते हुए विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्यरत हैं।
उन्होंने राष्ट्र विकास को सर्वाेपरि बताते हुए कार्य करने को संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश गौतम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन सत्र में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी.एस. परमार, डॉ. उषा मिश्रा, एस.एस. राठोैर उमा त्रिपाठी, जे.के.वर्मा, मनोरमा गुप्ता, आर.एम. दत्ता, एस.के.पटेल, विनय श्रीवास्तव, स्वेता ताम्रकार, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया, बृजेश दोहरे, मयंक सिंह मनोज कुमार, आनंद चौरसिया, ऋषभदेव साकेत, सत्ययप्रकाश बैरइया, शिवगोपाल सिह, पुष्पराज सिंह, नंद कुमार पटेल, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. कविता परंवदा, डॉ. भोलानाथ जायसवाल, डॉ. धरमूप्रसाद कुशवाहा, डॉ. राममोहन तिवारी, अंकिता सोनी, गुलाबधर, सिद्धू सिंह रजनीश चौरसिया, सतीश त्रिपाठी, धर्मेन्द्री यादव, प्रवीण गुप्ता, डॉ. पीयूषा शर्मा विपिन कुमार पटेल, निशांत खर, अरविंद निशाद, अरंविद मण्डेालिया, राजेश शर्मा, अमिता सिन्हा, पुष्पराज चौरसिया, श्रीमती रचना गुप्ता, अनुराधा चौरसिया एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता ताम्रकार द्वारा किया गया।
Created On :   18 May 2023 12:21 PM IST