- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अखण्ड हरे कृष्ण-हरे राम संकीर्तन का...
पन्ना: अखण्ड हरे कृष्ण-हरे राम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
- पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडगडी के ग्राम दमचुआ में
- अखण्ड हरे कृष्ण-हरे राम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडगडी के ग्राम दमचुआ में बंगाली समाज के तत्वाधान में गांव के माँ दुर्गा देवी मंदिर में हरे राम-हरे कृष्ण संकीर्तन का आरंभ सुबह ७ बजे से हो गया है। ४८ घंटे अखण्ड रूप से आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम दिनांक ७ मई को सुबह ७ बजे सम्पन्न होगा। अखण्ड संकीर्तन का प्रारंभ धूमधाम के साथ नगाडों के बीच प्रारंभ हुआ। आयोजन में सहभागिता करने के लिए नैनीताल, कोलकाता, जरूआपुर, महतेन, उसरार, अहिरगवां से कीर्तन मण्डल आए हुए है। जो कि उत्साह पूर्वक संकीर्तन में शामिल होकर धार्मिक आयोजन में भक्तिभाव के साथ संकीर्तन कर रहे है। संकीर्तन कार्यक्रम के साथ ही बाहर से आए संकीर्तन मण्डल ग्रामीणजनों एवं आगंतुकों के लिए आयोजन समिति द्वारा भण्डारा प्रसाद की व्यवस्थायें की गईं हैं जिसमें बडी संख्या में लोग शामिल होकर अखण्ड कीर्तन का श्रवण करने के साथ प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -कोविशील्ड टीका लगवाने वाले व्यक्तियों का किया जाये नियमित स्वाथ्य परीक्षण एवं उपचार: राजेश दीक्षित
Created On :   6 May 2024 10:33 AM IST