नागपंचमी पर मसान बब्बा मंदिर में की गई अखण्ड सीताराम धुन

नागपंचमी पर मसान बब्बा मंदिर में की गई अखण्ड सीताराम धुन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के बेनीसागर मोहल्ला में तालाब के समीप नागपंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बृजेश कुमार गौतम गुल्ली महराज व स्थानीय लोगों के सहयोग से हनुमान जी मंदिर के सामने स्थित मसान बब्बा के मंदिर में अखण्ड सीताराम धुन का पाठ करवाया गया। जिसमें काफी भक्तों ने पहुंचकर धर्मलाभ लिया। वहीं नागपंचमी के त्यौहार पर यहां काफी संख्या में लोग पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। श्री गौतम ने बताया कि यह स्थान काफी पुराना है जो लोगों की धार्मिक आस्था का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि यहां प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर चौबीस घण्टे की अखण्ड सीताराम धुन का पाठ किया जाता है। नागपंचमी के दिन भी सोमवार को शाम के समय भण्डारा आयोजित किया गया। जिसमें काफी श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रृद्धापूर्वक मनाया गया नागपंचमी का पर्व

हिन्दू धर्म में सावन मास से लगातार त्यौहारों का सिलसिला जारी हो जाता है जिसमें सोमवार को नागपंचमी का पर्व लोगों द्वारा श्रृद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें लोगों द्वारा सुबह-सुबह भगवान शिव के मंदिर पहुंचकर भगवान को दूध का अर्पण किया गया। इसके अलावा लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में गोबर तथा रंग से सर्प के चित्र उकेरे गए। लोगों ने सपेरों द्वारा लाए गए नागदेवता की पूजा अर्चना करते हुए दूध पिलाया गया। लोगों द्वारा पूजा करते हुए अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

Created On :   22 Aug 2023 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story