प्रशासन की लापरवाही: वाहन चालकों तथा अतिथि शिक्षकों को मतदान से वंचित करने का आरोप

वाहन चालकों तथा अतिथि शिक्षकों को मतदान से वंचित करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हाल ही में दिनांक १७ नवम्बर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में ड्यूटीरत अधिकारियों और कर्मचारियों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए २६० यात्री बसें अधिग्रहित की गईं थीं इन यात्री बसों के चालकों और परिचालकों को मतदान के दिन पूर्व उनके गंतव्य स्थल पर मतदान दलों के साथ रवाना किया गया था जिससे चालक और परिचालक अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो गए। इसी प्रकार महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों को भी चुनाव ड्यूटी में अचानक तैनात किया गया जिससे वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। इस संबध में पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता मुकेश नायक द्वारा स्वयं भोपाल पहुंचकर, विधानसभा चुनाव कार्य देख रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जे.पी. घनौपिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन सहित अन्य कांग्रेसजनों सहित मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम एक आवेदन सौंपा गया।

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि २५० बसों के करीब ५०० चालक और परिचालक और ३०० से ज्यादा अतिथि शिक्षकों के मतदान का कोई प्रबंधक नहीं किया गया था। अतिथि शिक्षक, चालक और परिचालकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अफसर से मतदान करने की मांग भी की गई लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही से लगभग ८०० से ज्यादा लोग अपने महत्वपूर्ण मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो गए। उन्होंने ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।

Created On :   25 Nov 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story