- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शारिरिक रूप से फिट रहने के लिए सदैव...
शारिरिक रूप से फिट रहने के लिए सदैव करें व्यायाम व दौड: बखत सिंह
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। बृजपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी बखत सिंह सदैव ही हमेशा कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह बृजपुर थाना परिसर में विद्यादान जैसी शैक्षणिक संस्था संचालन हो जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ ऐसे लोग जो किसी कारणवश आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गए हैं तथा नशे जैसे कारोबार में संलिप्त हो गए उन्हें प्रेरित कर इस दलदल से बाहर निकालकर समाज में नया जीवन जीने और अच्छे कार्य करने के लिए कहा जाता है।
यूं तो थाना प्रभारी प्रतिदिन ही अपने आपको फिट रखने के लिए दौड व व्यायाम करते हैं लेकिन उनके पुलिस सेवा में अपने दस वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के अवसर पर चौकी प्रभारी पहाडीखेरा अनिल सिंह राजपूत के साथ रविवार को पहाडीखेरा से ग्राम महतैन तक करीब दस किमी की दौड लगाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी बखत सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा में आने के बाद दस वर्ष बाद भी वह अभी भी अपने आपको शारिरिक रूप से फिट रखते हैं और शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दौड व व्यायाम करना अति आवश्ययक है। वहीं बृजपुर थाना प्रभारी द्वारा चौकी प्रभारी पहाडीखेरा अनिल सिंह राजपूत के लिए कहा गया कि उनके द्वारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही आपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल उन पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाया जाता है।
Created On :   17 May 2023 1:52 PM IST