- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज पुलिस ने जुआरियों को पकडकर...
पन्ना: अमानगंज पुलिस ने जुआरियों को पकडकर जप्त किए ५९३७० रूपए
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज पुलिस द्वारा गश्त के दौरान ताश के पत्तों से हार-जीत का दंाव लगा रहे जुआरियों को पकडा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी चौक में छिरौल्या मोहल्ला में बरगद के पेड के नीचे बल्ब के उजाले में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। जिस पर थाना से सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश मंडल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौका स्थल के लिए रवाना हुए। वहां जाकर देखा तो मुखबिर की सूचना सही थी जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे लोगों को पकडा गया और उनका नाम व पता पूछा गया जिस पर उन लोगों द्वारा अपने नाम मोहम्मद गालिब पिता मदार बक्स, राहुल छिरौल्या पिता गुड्डे उर्फ रामस्वरूप छिरौल्या, राहुल ताम्रकार पिता सुदामा प्रसाद ताम्रकार, रवि सुहाने पिता स्वर्गीय महोदव सुहाने व प्रिंंस नीखरा पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार नीखरा सभी निवासी अमानगंज का होना बताया। सभी आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा जुए के फड से २० हजार रूपए व आरोपीगणों के पास से ३९३७० रूपए कुल ५९३७० रूपए, काली-सफेद दरीनुमा कंबल, ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला कायम किया गया।
Created On :   28 Nov 2023 11:26 AM IST