अमृत-75 प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम की कक्षाएं आज से

अमृत-75 प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम की कक्षाएं आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर जिला प्रशासन पन्ना द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से बैंक, एसएससी और अन्य सभी लिपिक वर्गीय शासकीय सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए अमृत 75 प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम आरंभ किया गया है। जिसमें प्रवेश परीक्षा आयोजित कर मेरिट अनुसार 75 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कोचिंग की प्रथम कक्षाएं 5 जून को सुबह 9 बजे से छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के हॉल में संचालित होंगी। चयनित सभी अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं अथवा स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं। कोचिंग कार्यक्रम हेतु प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान कौटिल्य एकेडमी का चयन टेंडर के माध्यम से किया गया है। कोचिंग 6 माह के लगभग अवधि की होगी और उसके बाद टेस्ट सीरीज के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। आगामी 2 वर्षों में सभी अभ्यर्थियों को शासकीय सेवा में चयनित कराने के लक्ष्य के साथ कोचिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

Created On :   5 Jun 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story