प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बेरोजगार युवक व उद्यमियों से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। विभाग के सहायक संचालक पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि स्वयं का उद्योग स्थापित करने के इच्छुक कृषक उद्यमी अथवा बेरोजगार युवक योजना का लाभ ले सकते हैं। स्वीकृत प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान भी विभाग द्वारा बैंक ऋण पर प्रदान किया जाएगा। कृषि अवसंरचना निधि में पंजीयन कराने पर बैंक ऋण में लगने वाले ब्याज दर में 7 वर्ष तक तीन प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

नवीन उद्योग स्थापित करने या पहले से स्थापित इकाई का उन्नयन करने पर भी अनुदान की पात्रता है। योजना में आटा मिल, दाल मिल, राइस मिल, बरी, पापड, अचार, मुरब्बा, जैम, जैली, जूस, पेठा, स्नेक्स, चिप्स इत्यादि उद्योग स्थापित कर सकते हैं। योजना के लाभ के लिए आवेदक को न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण एवं 18 वर्ष आयु का होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय अथवा विकासखण्ड में स्थापित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   20 July 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story