आमजनों के साथ पशु-पक्षियो के लिए लीनेस क्लब द्वारा की गई पानी की व्यवस्था

आमजनों के साथ पशु-पक्षियो के लिए लीनेस क्लब द्वारा की गई पानी की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामाजिक सेवा भाव के साथ लीनेस क्लब से जुडी महिलायें निरन्तर काम कर रही है अंतर्राराष्ट्रीय परिवार दिवस १५ मई जिसकी थीम परिवार और जनसांख्यिकी परिवर्तन जिसका मकसद जनसंख्या में होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव और परिवारों पर उनके प्रभावों को लेकर ध्यान केन्द्रित करना है। लीनेस क्लब से जुडी महिलाओं द्वारा शहर एक परिवार है इस भावना के साथ अपने सेवाओं कार्याे के अंतर्गत अंतर्राराष्ट्रीय परिवार के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल स्थित ख्याति मेडिकोज के समीप २४ घंटे नि:शुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आमजनों के लिए गई है।

साथ ही भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को भी प्यास बुझाने के लिए पानी मिले इसके लिए वहीं पर दो टंकियां रखकर पानी की व्यवस्था की गई है। इस पुनीत कार्य में लीनस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना पाटकर, सचिव शिखा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शालिनी जायसवाल, चेयर पर्सन राखी पाटकर, मनीषा दीक्षित, सुनीता गुप्ता, डॉ. मुदिता निगम, श्वेता गुप्ता, साधना पाटकर, अमिता तिवारी, अंजली सिंह, निधि पटेरिया द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया गया है।

Created On :   17 May 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story