- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के अंदर घुसकर मारपीट, चाकू से...
घर के अंदर घुसकर मारपीट, चाकू से हमले का प्रयास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना कस्बा मुख्यालय में एक व्यापारी के घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने और चाकू से हमला का प्रयास करने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा घटना पर आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ बडे पिता सल्लू मिश्रा निवासी रमखिरिया के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५२, २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। घटना के संबध में फरियादी सुशील जैन पिता ज्ञानचन्द्र जैन उम्र ४३ वर्ष निवासी कस्बा बृजपुर ने अपनी पत्नी सुरूती जैन के साथ थाने पहँुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई दर्ज रिपोर्ट अनुसार सुशील जैन ने पुलिस को बताया कि वह दुकानदारी का काम करता है।
दिनांक ०५ जून २०२३ को ०२ बजे दुकान से वह अपने घर खान खाने के लिए पहँुचा तथा अपने भाई सुनील जैन के साथ घर में खाना खा रहा था तभी आरोपी बडे उर्फ राकेश मिश्रा बिना बताये घर के अंदर घुस आया सुरूती को गालियां देने लगा मेरे द्वारा मना किए जाने पर उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी सुरूती बचाने आई तो उसके साथ मारपीट कर जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला करने का प्रयास किया। जिसे उसने बचाया और तथा मदद के लिए चिल्लाया तो पडोस के सुनील जैन और राजू तिवारी ने पहँुचकर बीच-बचाव किया। तब आरोपी घर से बाहर निकला और गाली-गलौच करते हुए रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया इस पूरे घटनाक्रम को लेकर फरियादी पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया है जिसमें आरोपी द्वारा घर में लूट करने के उद्देश्य से हमला किए जाने की बात कहते हुए आरोपी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग की गई हेै।
Created On :   8 Jun 2023 2:02 PM IST