पन्ना: कॉल सेन्टर के लिए सौंपा दायित्व

कॉल सेन्टर के लिए सौंपा दायित्व

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक आजीविका मिशन कार्यालय के जिला प्रबंधक ओमप्रकाश सोनी एवं जनपद पंचायत पन्ना के सहायक ग्रेड-3 विनीत कुमार श्रीवास्तव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना के लेखापाल पंकज श्रीवास्तव एवं शासकीय प्राथमिक शाला हनुमतपुरा गुनौर के प्राथमिक शिक्षक राजकुमार मिश्रा, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुरवा के सहायक अध्यापक सुनील कुमार खरे एवं जिला आजीविका मिशन के समूह प्रेरक मनीष कुमार पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव घोषणा के साथ ही उक्त आदेश प्रभावशील होगा। जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र कुमार खरे मो.नं. 8989496169 को कन्ट्रोल रूम का सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Created On :   5 Oct 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story