- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेड़ काटने को लेकर कुल्हाड़ी से...
पन्ना: पेड़ काटने को लेकर कुल्हाड़ी से हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत कुंजवन में पेड़ों की कटाई छंटाई को लेकर विवाद में ५९ वर्षीय व्यक्ति के ऊपर कुल्हाडी से हमला करने की घटना सामने आई है। आहत एवं फरियादी निपेन्द्र मण्डल पिता सुधीर मण्डल उम्र ५९ वर्ष निवासी कुंजवन की रिपोर्ट पर आरोपी तपन मण्डल तथा उसके पुत्र तरूण मण्डल के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने बताया कि दिनांक ०६ नवम्बर को सुबह करीब ०९:३० बजे अपने चक्की के पास की जगह की साफ-सफाई करते हुए जंगली पेडों की कटाई छंटाई कर रहा था उसी दौरान बडे भाई तपन मण्डल का लडक़ा तरूण मण्डल कुल्हाडी लेकर आया गाली-गलौंच कर कहने लगा कि यह पेड़ क्यों काट रहे हो तभी तपन मण्डल भी आ गया वह भी गालियां देने लगा। मना करने पर तरूण मण्डल ने कुल्हाडी के पिछले हिस्से से मारा जो बायें हांथ के कौचा में लगी और चोट होकर खून निकलने लगा चिल्लाने पर बहू शिल्पा और शिखा ने आकर बीच-बचाव किया तब दोनों आरोपी जाते-जाते यह कह रहे थे कि अब दिखे तो जान से खत्म कर देगें।
Created On :   8 Nov 2023 12:56 PM IST