- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जैनश्वरी दीक्षा के लिए श्रेयांश...
पन्ना: जैनश्वरी दीक्षा के लिए श्रेयांश गिरी में पांच दीदियों की हुई गोदभराई
डिजिटल डेस्क, देेवेन्द्रनगर नि.प्र.। जैन धर्म के अनुयायी के लिए जैनश्वरी दीक्षा लेना ही श्रावक का अंतिम लक्ष्य होता है मान्यता है कि इस असर संसार में जैश्वरी दीक्षा लेने वाले ही भव से पार होते हेै पन्ना जिले में स्थित प्रसिद्ध जैन स्थल श्रेयांश गिरी में राष्ट्र संत महामुनि राज विराग सागर जी महाराज सासंघ मुनिगण चतुर्मास पर है और उनका श्रेयांश गिरी में चातुर्मास प्रारंभ होने के साथ ही श्रेयांश गिरी में नियमित रूप से जैनधर्मालंबियों का देश भर से पहँुचने सिलासिला जारी है। जैनश्वरी दीक्षा के लिए संकल्प लेकर बडी संख्या में अनुयायी पहुंच रहे है और उन्हेंं गुरूवर से इसके लिए आर्शीर्वाद मिल रहा है। इसके साथ ही साथ गुरूवर के सानिध्य में जैनश्वरी दीक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। १६ अक्टूबर को कोलकत्ता में जैश्वरी दीक्षा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां पर जैश्वरी दीक्षा प्राप्त करने के लिए संकल्पित ०५ दीदियों श्रेयांश गिरी पहँुची और गुरूवर से उन्होनें दीक्षा के लिए आर्शीर्वाद मांगा। गुरूवर के आर्शीर्वाद प्राप्त करते हुए ०५ दीदियों की दीक्षा से पूर्व गोदभराई का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ इस अवसर पर गुरूवर विराग सागर जी महाराज ने सभी दीक्षार्थी बहनों को अपना मंगल आशीष प्रदान करते हुए कहा कि आज मुझे हार्दिक खुशी है कि गणिनी आर्यिका विशाश्री माताजी कोलकाता में महती धर्म की प्रभावना करती हुई मुमुक्षु ओं को इस मोक्ष मार्ग पर आगे बड़ा रही है। अत: आप सभी बहुत ही पुण्यशाली हैं ये सत्य है कि बिना पुण्य के कोई इस मोक्ष मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सकता ये बड़ी ही दुर्लभता से मिलता है।
जैनश्वरी दीक्षा के लिए इन दीदियों की हुई गोदभराई
जैनश्वरी दीक्षा के लिए जिन जैन दीदियों की गोदभराई हुई है उनमेें भिन्ड निवासी शैली जैन द्वारा एमए तक शिक्षा प्राप्त की है वह भिन्ड की निवासी है। जिनके माता ऊषा जैन तथा पिता प्रकाश चंद्र जैन है वह दो भाई व दो बहिन है। सपना दीदी एएम अंग्रेजी तक शिक्षित है तथा सलामतपुर की निवासी है पिता शरद जैन माता सिंधु जैन है वह तीन बहिन और एक भाई है। रौकन दीदी हिंगोनिया जयपुर की निवासी है बीकाम तक शिक्षित है पिता नरेन्द्र कुमार जैन माता अनिता के पुत्री रौकन दीदी दो बहिने और एक भाई है। शिवादीदी बानपुर उत्तरप्रदेश है वह श्रीमती संध्या महेन्द्र जैन की एक मात्र पुत्री है जो कि बीसीए तक शिक्षित है।
Created On :   19 Oct 2023 2:28 PM IST