लाड़ली बहना योजना- २० हजार महिलाओ के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं, २२ हजार की डीबीटी सक्रिय नहीं

लाड़ली बहना योजना- २० हजार महिलाओ के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं, २२ हजार की डीबीटी सक्रिय नहीं
  • २० हजार महिलाओ के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं
  • २२ हजार की डीबीटी सक्रिय नहीं

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन की कार्यवाही दिनांक ३० अप्रैल २०२३ को संपन्न हो गई है। दिनांक ०१ मई २०२३ से पंजीकृत महिलाओं के आवेदनों पर आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है इन सब के बीच लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक होना तथा डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है। जिसको लेकर जिले में स्थिति यह है कि जिन ०१ लाख ७९ हजार ७६७ महिलाओं द्वारा लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन कराया गया है उनमें से २० हजार ४९ हजार महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं इसी तरह सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक खाता में डीबीटी मोड सक्रिय होना भी जरूरी है। जिसको लेकर जिले की स्थिति यह है कि २२ हजार ३४ महिलाओं के बैंक खाता में डीबीटी सक्रिय नहीं हैं। इन परिस्थितियों में उक्त महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। बैंक खातों से आधार लिंक कराने और खाते में डीबीटी मोड सक्रिय कराने महिलायें बैंको में पहँुच रही है जिसके चलते बैंको में भीड़ भी लगी हुई है। जिन महिलाओ द्वारा बैंको में पहँुचकर आधार को खाते से लिंक करने तथा डीबीटी मोड सक्रिय किये जाने की कार्यवाही की गई है उनमें से कई महिलाओ से यह भी सुनने मिल रहा है कि बैंक में प्रक्रिया करने के बावजूद भी लाड़ली बहना योजना के पोर्टल में जो आवेदन पंजीकृत कराया है उसमें आधार लिंक और डीबीटी मोड सक्रिय होना प्रदर्शित नही हो रहा है इसको लेकर महिला आवेदक परेशान और असमंजस की स्थिति में है।

आधार और डीबीटी सक्रिय खातों को लेकर जिले में स्थिति

निकाय का नाम पंजीकृत महिलायें आधार लिंक नही डीबीटी सक्रिय नही

जनपद पंचायत अजयगढ २८४७७ ३१३४ ३४७३

जनपद पंचायत गुनौर ३२४५८ ३४५६ ३७७८

जनपद पंचायत पन्ना २४९५९ ३०६० ३२९७

जनपद पंचायत पवई ३२९७९ ४३६३ ४६६९

जनपद पंचायत शाहनगर ३६७२० ४१४६ ४५१९

नगर पालिका पन्ना ९०६५ ८३६ १०५०

नगर परिषद अजयगढ २१३६ १९६ २३६

नगर परिषद अमानगंज १९९९ ११५ १५७

नगर परिषद देवेन्द्रनगर २१११ १९४ २३०

नगर परिषद गुनोैर २२९३ १९६ २१७

नगर परिषद ककरहटी १४८५ १०५ ११९

नगर परिषद पवई २०८५ २४८ २७९

कुल योग १७९७६७ २००४९ २२०३४

इनका कहना है

महिलाओं के आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में योजना अंतर्गत राशि का भुगतान किया जाना है अत: खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है। इस संबंध में सभी महिला हितग्राहियों जिन्होंने पंजीयन करवाया है उनसे अपेक्षा की जाती है कि समग्र पोर्टल अथवा लाड़ली बहना बेवसाइट के माध्यम से अपनी बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होने की स्थिति की जांच करें यदि खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय नहीं है तो बैंक/ कियोस्क जहां पर खाता संचालित है वहां से खाते को आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय करवाये। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिवों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए गए है कि जिन महिला हितग्राहियों के बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय नहीं हैं उन महिलाओं की सहायता कर बैंक उन बैक खाते में आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय किये जाने को लेकर कार्यवाही करें।

ऊदल सिंह

जिला कार्यक्रम अधिकारी

महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना

Created On :   5 May 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story