कियोस्क बैंक का ताला टूटा, ५६५०० नगदी रकम एवं कैमरे की हुई चोरी

कियोस्क बैंक का ताला टूटा, ५६५०० नगदी रकम एवं कैमरे की हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ कस्बा स्थित वार्ड क्रमांक २ में एसबीआई के कियोस्क सेन्टर का ताला तोडकर ५६५०० रूपए नगदी रकम तथा कैमरा चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी एवं कियोस्क संचालक लक्ष्मी प्रसाद दुबे पिता भैयारात दुबे उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम सिमराकला हाल निवासी वार्ड क्रमांक २ के द्वारा अजयगढ थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वार्ड क्रमांक २ में जगदम्बा तिवारी के मकान की दुकान को किराये से लेकर एसबीआई का कियोस्क संचालित करता है।

दिनांक ०१ जून २०२३ की रात को करीब ०८ बजे कियोस्क बंद कर घर चला गया था रात में लगभग २-३ बजे दुकान के बगल में रहने वाले कपिल तिवारी द्वारा फोन करके बताया गया कि तुम्हारे कियोस्क बैंक दुकान का ताला टूटा है, शटर खुली हेै और लाइट जल रही है। जिसके बाद वह अपने भाई बाबूलाल दुबे के साथ अपने कियोस्क बैंक पहँुचा तथा अंदर देखा तो सामान बिखरा पडा था। दुकान में रखा कैमरा और अलमारी में रखे करीब ५६५०० रूपए अलमारी में नही मिले इसके अलावा दुकान के अंदर उपयोग होने वाले दो लैपटॉप और शोकेस भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८०, ४२७ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   8 Jun 2023 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story