पन्ना: डेंगू-चिकुगुनिया से रहें सावधान: सीएमएचओ

डेंगू-चिकुगुनिया से रहें सावधान: सीएमएचओ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इस समय डेंगू संक्रमण हो रहा है जो मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का इलाज समय पर न होने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है। समय पर उपचार न मिलने पर डेंगू बुखार होने लगता है। बारिश के मौसम में डेंगू बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक हो जाती है। पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामलों में काफी बढोत्तरी देखी गई है। पिछले पंाच सालों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है। डेंगू बुखार में १०४ डिग्री फेरनहाइट से अधिक तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, मांसपेशियों एवं जोडों में दर्द, आंखे घुमाने में दर्द जैसे लक्षण शामिल हैं। गंभीर स्थिति में मुंह, नाक और आंतों से खून आना, पेट दर्द, उल्टी होना और आंखों में खून उतरना, प्लेटलेट्स में अत्याधिक गिरावट होना जैसे लक्षण होते हैं।

चिकुनगुनिया बुखार में उंगलियों और हांथ-पैर के जोडों में तेज दर्द, सिर दर्द, हल्का बुखार बना रहना, त्वचा में चकत्ते होना सामान्य लक्षण है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घर में मच्छरों को पनपने न दें। डेंगू का मच्छर केवल दिन में काटता है, इसीलिए दिन में पूरे स्लीव्य के शर्ट और फुट पैंट पहने रहें। पानी की सभी टंकियों एवं पात्रों को ढंककर रखें, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें जिससे उनमें जलभराव न हो सके। डेंगू, चिकुनगुनिया की जांच जिला चिकित्सालय पन्ना के साथ-साथ जिला चिकित्सालय सतना, कटनी और मेडिकल कालेज जबलपुर में नि:शुल्क उपलब्ध है। यदि प्रांरभिक अवस्था में पता चल जाता है तब बीमारी का इलाज आसानी से हो सकता है। अत: बीमारी के लक्षण दिखने पर शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र नि:शुल्क जांच करावें तथा चिकित्सक के परामर्श से पूर्ण उपचार लें।

Created On :   18 Oct 2023 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story