- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रात में नल बंद करने के लिए दरवाजा...
पन्ना: रात में नल बंद करने के लिए दरवाजा खटखटाने पर मारपीट
- पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग टगरा में
- रात में नल बंद करने के लिए दरवाजा खटखटाने पर मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग टगरा में १८ वर्षीय युवक के साथ रात में दरवाजा खटखटाने को लेकर नाराज द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी उमेश कुमार विश्वकर्मा पिता नत्थू प्रसाद विश्वकर्मा निवासी रानीबाग टगरा ने पुलिस को बताया कि दिनांक २२ मई २०२४ को रात में लगभग १२:३० बजे पानी की सप्लाई चालू थी उसके और पडोस में पानी नही आ रहा था जिसका कारण कई लोग पहले से टिल्लू लगा लेते है जिससे हमारे ओर पानी नही आ पाता इसकी वजह चलते लोगों से नल बंद करने को कहने के लिए गया तो दरवाजे बंद थे तब उसके द्वारा सलीम का दरवाजा खटखटा कर कहा कि अपना नल बंद कर दो तो कोई नहीं बोला जिस पर वह घर चला आया। इसके बाद अगले दिन दिनांक २३ मई को ११ बजे दिन में सलीम, सिब्बू और फिरोज खान ने उसके घर आकर उसे बुलाया जिस पर वह बाहर निकला तो तीनों लोग रात में घर का दरवाजा खटखटाने को लेकर गालियां देने लगे तो उसने मना किया तब तीनो एक राय होकर उसका कालर पकडकर हांथ घूसों से मारपीट की। लोगों ने आकर बीच-बचाव किया तब आरोपियों द्वारा कहा गया कि रात में हमारे घर के दरवाजे खटखटाने पर जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेें लिया गया है।
यह भी पढ़े -पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला
Created On :   25 May 2024 1:47 PM IST