पन्ना: खोरा के धूनी आश्रम में भण्डारा सम्पन्न

खोरा के धूनी आश्रम में भण्डारा सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील के प्रमुख धार्मिक स्थल धूनी आश्रम खोरा में गत सवा माह से चल रही अखण्ड कीर्तन की पूर्णहूति के साथ ही मां अन्नपूर्णा देवी एवं सोलह फिट ऊंचे विशाल पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। जिसमें खोरा ग्राम एवं आसपास के काफी ग्रामों के लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। खोरा के युवाओं एवं धर्मप्रेमी जनता ने एकजुट होकर इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। भण्डारे में पूर्व संयुक्त कलेक्टर श्री पाठक, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक, जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, हनुमंत प्रताप सिंह रजऊ राजा, महेन्द्र सिंह नारायणपुर सहित अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान क्षेत्रीय कलाकरो ने कीर्तन की शानदार प्रस्तुति की। कीर्तन कलाकारों एवं भंडारे में पधारे साधु संतो को अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक ने धार्मिक शाल भेंटकर अभिनंदन किया। खोरा के धूनी आश्रम मे प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के दिन विशाल मेला का आयेाजन भी होता हे तथा पूरे साल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। भंडारे के कार्यक्रम की व्यवस्थाा में उमेश निगम, बाबूलाल वर्मा, लाला भईया सिंह, रामधाम सिंह, शुभकांत सिंह, सरंपच लालाराम सिंह, राम बहोरी सिंह, भगवान दीन बाबा, जय करन सिंह, विजय सिंह, केदार सोनी, राजा बेटा, बीरेन्द सिंह, दादूराम सिंह, पूर्व संरपच नत्थू सिंह, शुभम सिंह, हीरामन भुर्जी, नरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश वर्मा, विशाल ङ्क्षसह, शिव कुमार पाठक, बब्बू पाठक, शिव कुमार सिंह, बाबू प्रताप सिंह, लल्लू रैकवार, नत्थू पाल, महावीर सिंह, धनश्याम सिंह, रज्जन गुप्ता, लाला गुप्ता, राज करन रैकवार, भइयादीन लाला अवध बिहारी सिंह, अवधेश सिंह, चंदन सिंह, श्याम सुन्दर टेलर सहित सम्पूर्ण ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   17 Sept 2023 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story