पन्ना: बजरंग धाम में श्रृद्धालुओं के लिए चल रहा भण्डारा

बजरंग धाम में श्रृद्धालुओं के लिए चल रहा भण्डारा
  • कस्बे के कटनी रोड पर बजरंग धाम
  • बजरंग धाम में श्रृद्धालुओं के लिए चल रहा भण्डारा

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बे के कटनी रोड पर बजरंग धाम में मैहर धाम जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारा आयोजित किया जा रहा है एवं श्रृद्धालुओं के लिए भोजन एवं रूकने की व्यवस्था की जा रही है। नवरात्र शुरू होते ही कई जिलों से श्रृद्धालु मैहर जाना प्रारंभ कर देते हैं। पन्ना से लगने वाले दमोह, सागर जिले के श्रृद्धालु रैपुरा होते हुए पैदल यात्रा कर मैहर जाते हैं। इन श्रृद्धालुओं के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था के लिए कस्बे के लोगों ने बजरंग धाम में व्यवस्था की है। जहां श्रृद्धालु रूक कर भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यह भंडारा लगातार नौ दिनों तक चलता रहता है। कस्बे के लोग श्रद्धाभाव से मैहर जाने वाले लोगों का बड़े आदर के साथ स्वागत कर उन्हें प्रसाद वितरित करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालु बजरंग धाम पहुंचे जहां उन्होंने भंडारे से प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात मैहर धाम के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़े -मानव कल्याण हेतु कायस्थ समाज ने १५१ दीप प्रज्जवलित कर किया सुंदरकाण्ड पाठ

Created On :   11 April 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story