पन्ना: अजयगढ में निकाली गई बाइक रैली,नोडल अधिकारी स्वीप ने दिलाई मतदान की शपथ

अजयगढ में निकाली गई बाइक रैली,नोडल अधिकारी स्वीप ने दिलाई मतदान की शपथ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन में शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए आज अजयगढ में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली जनपद पंचायत अजयगढ से शुरू होकर तहसील कार्यालय पहुंची और बरियारपुर भूमियान में रैली का समापन किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप संघ प्रिय के नेतृत्व में बाइक रैली के दौरान जागरूकता गीत के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। एसडीएम एस.एन. दर्रो सहित अन्य शासकीय सेवकों द्वारा रैली में सहभागिता की गई। इस दौरान आमजनों से विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की गई। नोडल अधिकारी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके एक मत से लोकतंत्र सशक्त होगा। साथ ही क्षेत्र को योग्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि मिलेगा। इसी तरह मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि हम शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखकर एवं निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Created On :   19 Oct 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story