- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत,...
बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, तीन घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना क्षेत्र रैपुरा अंतर्गत रूपझिर ग्राम के नाले के समीप दो मोटर साइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। जिससे मोटर साइकिल में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंज निवासी संजय रैकवार पिता अनारी रैकवार उम्र २४ वर्ष रेैपुरा से मोटर साइकिल से गंज जा रहा था वहींं शिवचरण चौधरी पिता जाली चौधरी एवं सुनील चौधरी पिता कन्हैया चौधरी दोनों निवासी ग्राम उमरी तहसील सिमरिया रैपुरा की ओर आ रहे थे।
रूपझिर ग्राम स्थित नाला के समीप दोनों मोटर साइकिलें आपस में आमने-सामने से टकरा गइंर्। जिससे मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर दुर्घटनाग्र्रस्त हो गए। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में चिकित्सक डॉ. एम.एल.चौधरी द्वारा प्राथमिक उपचार किया तथा गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यह घटना दिनांक २६ मई की दोपहर १२ बजे के लगभग की बताई जा रही है।
Created On :   27 May 2023 11:35 AM IST