पन्ना: जैव विविधता क्विज २०२३ का हुआ आयोजन, सीएम राईज विद्यालय की टीम रहीं प्रथम

जैव विविधता क्विज २०२३ का हुआ आयोजन, सीएम राईज विद्यालय की टीम रहीं प्रथम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत उत्तर वनमण्डल के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पन्ना शहर स्थित गुरूकुल विद्यालय में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को ९० प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र दिया गया था जिसकी परीक्षा दोपहर १२:३० बजे निर्धारित समय ०२ बजे की अवधि के दौरान ली गई। तत्पश्चात मूल्यांकन का कार्य किया गया मूल्यांकन उपरांत क्विज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। परिणामों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीएम राईज विद्यालय की तीन सदस्यीय टीम जिसमें कक्षा ११वीं के छात्र शैलेन्द्र कुमार यादव, कक्षा १२वीं के छात्र ओम प्रकाश सेन एवं कक्षा १०वीं की छात्रा दिव्यांशी प्रजापति को प्राप्त हुआ। वहीं द्वितीय स्थान पर शासकीय हाई स्कूल ककरहटी तथा तृतीय स्थान कन्या हाई सेकण्ड्ररी स्कूल देवेन्द्रनगर की टीम रही।

परिणामों के उपरांत पुरूस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त टीम को ०३ हजार रूपए की राशि प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान टीम को २१०० रूपए की राशि प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को १५०० रूपए की राशि तथा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। सीएम राईज विद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, सीएम राईज विद्यालय पन्ना के प्राचार्य जयकरण पटेल द्वारा विद्यालय के टीम के विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शी शिक्षक हरीनारायण पाण्डेय को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सीएम राईज विद्यालय की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए है।

Created On :   4 Oct 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story