- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री रामहर्षण कुन्ज में मनाया गया...
श्री रामहर्षण कुन्ज में मनाया गया जन्म उत्सव
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। नगर के श्री मिथिला बिहारी बिहारणी जू सरकार मंन्दिर में श्री स्वामी रामहर्षण दास जी महाराज का जन्म उत्सव बङे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 12 बजते ही ढोल नगाङों, मंजीरों व ढोलक की थाप से जय गुरूदेव के गायन से सारा वातावरण धर्ममय हो गया। इस अवसर पर मंन्दिर के पुजारी तुलसीदास महराज एवं संत रमेश चौबे के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कराया गया। जहां सैकङों की तादात में वैष्णवों ने अपने गुरू को श्रीफल एवं दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।
तुलसी दास महाराज ने बताया कि स्वामी जी का जन्म सतना जिले के पौङी परम धाम में हुआ था। जिन्होंने वैष्णव जगत के लिये परम उपयोगी प्रभु प्रेम संयुक्त भक्ति साहित्य का सृजन किया है। जिसमें श्री प्रेम रामायण, लीला सुधा सिंधु, प्रस्थान त्रयी गीता, उपनिषद, ब्रह्मसूत्र पर भाष्य वैष्णवीय विज्ञान, प्रपत्ति दर्शन, विनय वल्लरी, प्रेम वल्लरी, विरह वल्लरी प्रभृति दुर्लभ 33 ग्रंथों द्वारा भक्ति साहित्य का सृजन कर स्वामी जी ने भक्ति जगत की रचना की है। इस दौरान मंदिर में उपस्थित सभी श्रृद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
Created On :   24 May 2023 2:21 PM IST