- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाडली बहना के बीच खुशियां लाने का...
पन्ना: लाडली बहना के बीच खुशियां लाने का काम भाजपा ने किया: प्रहलाद लोधी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-ग्राम जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है। उनके द्वारा जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं से बात कर प्रदेश में भाजपा द्वारा चलाई जा रही लाडली बहिना योजना के बारे में बताया जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान श्री लोधी को भी बहिनों व महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस दौरान जगह-जगह बहिनों द्वारा उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। श्री लोधी ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा की बहिनों के चेहरों पर लाडली बहिना जैसी महत्वकांक्षी योजना लाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य भाजपा ने किया है। आप बहनों और जनता के द्वारा जो मुझे आशीर्वाद दिया जा रहा है उस समर्थन से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने सभी से दिनांक १७ नवम्बर को भाजपा का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की है। आज के जनसम्पर्क में प्रहलाद लोधी द्वारा पवई विधानसभा के कोनी, सांटा बुद्ध सिंह, सुनवानी, मधपुरा, छिर्रा, झिर्राटा, खलौन, गढीकरहइया आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया। उनके द्वारा आज दिनांक १५ नवम्बर को पवई में योगी आदित्यनाथ द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
Created On :   15 Nov 2023 12:55 PM IST