बृजपुर थाना पुलिस ने एक दिन में चार अपह्रत बालिकाओं को किया दस्तयाब

बृजपुर थाना पुलिस ने एक दिन में चार अपह्रत बालिकाओं को किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना बृजपुर में दिनांक २० अप्रैल को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके दो बालिक एवं एक नाबालिग नातिन घर से बिना बताए कहीं चली गई जो वापिस नहीं आई है। उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाती व नातिन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिस पर थाना में गुम इंसान कायम कर मामले की विवेचना शुरू की गई। इसी प्रकार दिनांक २८ मार्च २०२३ को एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग लडकी घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है जिस पर थाना पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर विवेचना शुरू की गई।

थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह द्वारा दोनों मामलों की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा चारों के संबध में सायबर सेल से प्राप्त सूचना और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पतारसी करते हुए आज दिनांक १७ मई को चारों अपह्रताओं को दस्तयाब कर पूंछतांछ व कार्यवाही उपरांत सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक आजम खान, राजेश कुमार, आरक्षक सुधीर अरजरिया, विनय कुमार, बब्लू व महिला आरक्षक पुनीता शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   18 May 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story