पन्ना: माँ के साथ विवाद को रोकने पर भाई ने भाई को पीट

माँ के साथ विवाद को रोकने पर भाई ने भाई को पीट
  • देवेन्द्रनगर थाना कस्बा मुख्यालय नगर परिषद
  • माँ के साथ विवाद को रोकने पर भाई ने भाई को पीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना कस्बा मुख्यालय नगर परिषद के वार्ड क्रमांक १३ बमरी में सझलें भाई को माँ के साथ विवाद करते देखने पर छोटे भाई द्वारा हस्तक्षेप करते हुए जब रोकने की कोशिश की गई तो सझले भाई द्वारा छोटे भाई के साथ गाली-गलोच करते हुए हांथ -घूसों से मारपीट करते हुए बांये हांथ की भुजा दांत से काट लिया। घटना की रिपोर्ट छोटे भाई संगम पिता स्वर्गीय अमृतलाल जैन द्वारा सझले भाइ संदीप जैन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2),351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने घटना विवाद को लेकर पुलिस को बताया कि दिनांक १४ जुलाई को दोपहर ३:३० बजे सझला भाई संदीप घरेलु काम को लेकर माँ मुन्नीबाई से विवाद कर रहा था जो कि रोकने पर मुझे गालियां देने लगा मना किया तो हांथ-घूसों से मारपीट करने लगा तथा बांये हांथ की भुजा को दांतो से काट लिया चिल्लाने पर पडोसियो ने आकर बीच-बचाव किया। तो वह कह रहा था कि आज के बाद यदि माँ का पक्ष लिया तो जान से खत्म कर देगें।

यह भी पढ़े -भाजपा के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रखी गई रूपरेखा

Created On :   16 July 2024 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story